::6::: जिले में प्रतिभावान लोगों की कमी नहीं : डीसी 27 गुम 11 में स्वागत करते बच्चे27 गुम 12 में दीप जलाते डीसीप्रतिनिधि, गुमलाझारखंड राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) के उपलक्ष्य पर गुमला जिला प्रशासन व पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जिला स्तरीय संगीत, नृत्य व नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गुमला डीसी दिनेशचंद्र मिश्र व डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो सहित अन्य अतिथियों ने विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया. डीसी ने कहा कि झारखंड राज्य अलग होने के बाद राज्य में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिला. धीरे-धीरे हमारा राज्य प्रगति की ओर अग्रसर है. कहा कि राज्य के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार अनेकों प्रकार की महत्वकांक्षी योजनाएं चला रही है. गुमला जिला के लिए भी योजना है. लेकिन जागरूकता के अभाव के कारण कई लोग इसका सीधा लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. अभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में नयी योजनाओं पर काम नहीं हो पा रहा है. लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म होगा. नयी योजना पर काम करेंगे. वहीं राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों के संगीत, नृत्य व नाटक की डीसी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की. कहा कि नि:संदेह जिले में अनेकों प्रतिभावान हैं. ऐसे लोगों को सिर्फ एक बेहतर मंच देने की जरूरत है. ताकि अपनी कलाकारी के दम पर वे जिले का नाम पूरे देश में रोशन कर सके. डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो ने कहा कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर 15 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा. यह जिले के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि यहां के कलाकार अथवा खिलाड़ी जहां भी जाते हैं. जिले का नाम रोशन करते हैं. राज्य स्थापना दिवस में भी यहां के कलाकार बेहतर प्रस्तुती देंगे. मौके पर सुषमा नाग, डोमन राम मोची, तेजपाल राम, रामनरेश प्रजापति सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
::6::: जिले में प्रतिभावान लोगों की कमी नहीं : डीसी
::6::: जिले में प्रतिभावान लोगों की कमी नहीं : डीसी 27 गुम 11 में स्वागत करते बच्चे27 गुम 12 में दीप जलाते डीसीप्रतिनिधि, गुमलाझारखंड राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) के उपलक्ष्य पर गुमला जिला प्रशासन व पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जिला स्तरीय संगीत, नृत्य व नाटक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement