:::: करीम हत्याकांड का खुलासाफोटो- एलडीजीए-1 पत्रकाराें को जानकारी देते एसपी. लोहरदगा़ शहरी क्षेत्र के रहमत नगर में करीम अंसारी की हत्या का पटाक्षेप पुलिस ने कर दिया. उसकी हत्या उसके पुराने परिचित नफीस खान ने अपने घर में रॉड से मार कर कर दी थी और शव को शौचालय की टंकी में डाल दिया था. उसकी हत्या 18 अक्तूबर को ही कर दी गयी थी. वैसे पिछले रिकार्ड के अनुसार करीम अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था. एक हत्या के मामले में भी उसके नाम की चर्चा होती रहती थी. वह मूल रुप से रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के ओपा इसलाम नगर का निवासी था. नफीस के बुलावे पर ही वह पैसा लेने लोहरदगा आया था. उसे इस बात का एहसास था कि उसके साथ कुछ गलत हो सकता है इसलिए वह अपने साथ दो लोगों को भी लेकर आया था, लेकिन उन्हें यह कह कर पावरगंज में ही रोक दिया कि वह रहमत नगर नफीस के घर जा रहा है, यदि आधा घंटा तक नहीं लौटा तो वे लोग उसे ढूढ़ने आयें. जब एक घंटा तक वह नहीं लौटा तो उसके साथी उसे ढूढ़ने नफीस के घर गये, जहां ताला बंद था. तब तक उसकी हत्या हो चुकी थी. 19 अक्तूबर को करीम के पुत्र सलमान ने लोहरदगा थाना में एफआइआर दर्ज कराया. जिसमें उसने कहा था कि उसके पिता 18 अक्टूबर को तजीत नामक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल जेएच08डी-5469 से रहमत नगर निवासी नफीस खान से उधारी का पैसा मांगने गये हैं. इसके बाद से उनका कोई पता नहीं है. पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो शक नफीस खान पर हुआ. उसे पकड़ कर लाया गया. उसने रड से मार मार कर करीम की हत्या कर लाश को अपने घर के शौचालय की टंकी में डाल दिया है. पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया कि कांड दर्ज होने के बाद एसडीपीओ राम सरेक राय, इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, सदर थाना प्रभारी सुधीर साहू, अनि जयप्रकाश एवं अताउर रहमान के नेतृत्व में कांड का अनुसंधान और छापामारी का निर्देश दिया गया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे का रॉड, मृतक का मोबाइल, मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट भी नफीस के मौसी के घर से बरामद कर लिया. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि मृतक करीम उर्फ बिगला अंसारी कुडू थाना कांड संख्या 75/14 धारा 395 एवं कुडू थाना कांड संख्या 61/2014 धारा 395 का आरोपित था. इस मामले में लोहरदगा थाना में कांड संख्या 192/2015 दिनांक 19-10-2015 दर्ज किया गया है.
:::: करीम हत्याकांड का खुलासा
:::: करीम हत्याकांड का खुलासाफोटो- एलडीजीए-1 पत्रकाराें को जानकारी देते एसपी. लोहरदगा़ शहरी क्षेत्र के रहमत नगर में करीम अंसारी की हत्या का पटाक्षेप पुलिस ने कर दिया. उसकी हत्या उसके पुराने परिचित नफीस खान ने अपने घर में रॉड से मार कर कर दी थी और शव को शौचालय की टंकी में डाल दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement