17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी…महिलाओं ने अपने अधिकारों को जाना

जी…महिलाओं ने अपने अधिकारों को जाना : प्रस्तावित टोटो प्रखंड के बड़ा खरतंगा में अधिकार मेला लगा.: 80 महिला समूह की 2500 महिलाओं ने मेला में भाग लिया.23 गुम 8 में मंच पर बैठे अतिथि23 गुम 9 में कार्यक्रम में महिलाएंप्रतिनिधि, गुमला. प्रस्तावित टोटो प्रखंड के बड़ा खरतंगा गांव में उजाला महिला विकास ग्राम संगठन […]

जी…महिलाओं ने अपने अधिकारों को जाना : प्रस्तावित टोटो प्रखंड के बड़ा खरतंगा में अधिकार मेला लगा.: 80 महिला समूह की 2500 महिलाओं ने मेला में भाग लिया.23 गुम 8 में मंच पर बैठे अतिथि23 गुम 9 में कार्यक्रम में महिलाएंप्रतिनिधि, गुमला. प्रस्तावित टोटो प्रखंड के बड़ा खरतंगा गांव में उजाला महिला विकास ग्राम संगठन द्वारा अधिकार मेला का आयोजन किया गया. इसमें गुमला व रायडीह के 80 महिला मंडल की 2500 महिलाअों ने भाग लिया. मौके पर महिलाओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. मनरेगा कानून, आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन, अन्नपूर्णा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, राशन दुकान से लाभ लेने के तरीकों के बारे में बताया गया. वक्ताओं ने बताया कि सरकार की योजना सिर्फ लोगों के लाभ के लिए है. इसमें गांवों को फोकस में रखकर योजना बनायी गयी है. ताकि लोग सशक्त हो सके. लेकिन बहुत से लोग जागरूकता व जानकारी के आभाव में सरकारी योजना का लाभ उठा नहीं पाते हैं. प्रदान के टीम लीडर शुभकांत नायक ने कहा कि आप अपने अधिकारों को समझें. जो जानकारी दी जा रही है, उसका लाभ उठाते हुए आर्थिक रूप से मजबूत होने का प्रयास करें. काम करेंगे, तो ही लाभ मिलेगा. प्रदान के एक्जक्यूटिव राहुल पाठक ने कहा कि आप माताएं व बहनें आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए अपने अधिकारों को समझें. सरकारी योजना का लाभ उठाते हुए खुद का व्यवसाय करें. मौके पर महिलाओं ने भी अपने विचार रखें. कार्यक्रम में सुतार, कुणाल, सैराब सहित कई लोग उपस्थित थे. मंच का संचालन गौरी देवी, मणि देवी व चरीया देवी ने संयुक्त रूप से की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें