गुमला :पालकोट थाना क्षेत्र के कोलेंग सुमडू गांव के 45 वर्षीय फुलेश्वर गोप की गांव के ही दिल्लू लोहरा ने टांगी से काटकर हत्या कर दी. खेत में पानी पटाने को लेकर विवाद के बाद दिल्लू ने फुलेश्वर को टांगी से काट दिया. टांगी से काटने के कारण फुलेश्वर घायल हो गया था. इलाज समय से नहीं होने के कारण उसकी मौत हुई है. घायल होने के बाद उसे रात आठ बजे अस्पताल लाया गया था. जहां प्राथमिक इलाज के तुरंत बाद उसकी मौत हो गयी. हत्या का आरोपी दिल्लू फरार है.
बताया जा रहा है कि दोपहर को फुलेश्वर खेत में पानी पटा रहा था. अभी सुखाड़ की स्थिति है. पानी कम है. इसलिए पहाड़ से गिर रहे पानी को फुलेश्वर मेढ़ बनाकर अपने खेत में ले जा रहा था. जबकि बगल में ही दिल्लू का खेत है. जहां पानी नहीं जा रहा था. इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ. दिन के एक बजे दिल्लू ने फुलेश्वर को टांगी से काट दिया. इसके बाद भाग गया. फुलेश्वर छह घंटे तक खेत में ही तड़पता रहा.
देर शाम को परिजन उसे उठाकर घर लाये. एक घंटे तक घर में रखा. इसके बाद अस्पताल लाये. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस गुमला अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों से बयान लिया है.