24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजलापूर्ति नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे

गुमला : भाजपा नगर मंडल ने पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता झरी उरांव से गुमला शहर में नियमित रूप से पेयजलापूर्ति करने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. इस मांग को लेकर बुधवार को भाजपा नगर मंडल के प्रतिनिधि ने अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की और […]

गुमला : भाजपा नगर मंडल ने पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता झरी उरांव से गुमला शहर में नियमित रूप से पेयजलापूर्ति करने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

इस मांग को लेकर बुधवार को भाजपा नगर मंडल के प्रतिनिधि ने अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की और अनियमित पेयजलापूर्ति के कारण शहरवासियों को हो रही परेशानी से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि गत कई सप्ताह से नागफेनी प्लांट से पेयजलापूर्ति बाधित है.

जिस कारण वर्तमान में खटवा नदी से शहरवासियों को पेयजलापूर्ति की जा रही है. लेकिन खटवा नदी से भी समुचित रूप से पेयजलापूर्ति की समस्या है. सोसो मोड़ के समीप पाइप में छेड़छाड़ करने के कारण आये दिन पेयजलापूर्ति बाधित होते रहती है. अभी कुछ दिन के बाद हिंदू धर्मावलंबियों का प्रसिद्ध त्योहार दुर्गापूजा है.

पेयजलापूर्ति की यदि यही स्थिति रही तो पूजा के दौरान भी पानी के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. प्रतिनिधिमंडल की समस्या सुनने के बाद अधीक्षण अभियंता ने मामले को गंभीरता से लिया और कनीय अभियंता को नागफेनी प्लांट का बालू साफ करा कर दुर्गापूजा से पहले पानी सप्लाइ का निर्देश दिया.

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने खटवा नदी के पाइप लाइन में छेड़छाड़ करनेवालों पर भी कार्रवाई करने और शहरी पेयजलापूर्ति योजना के तहत शहर में बिछाये जा रहे पाइपलाइन का कार्य जल्द ही पूरा करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में नगर अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि निर्मल कुमार, व्यापारिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दामोदर कसेरा, वार्ड सदस्य सह नगर मंत्री शैल मिश्रा, सरयू साहू, संजय कुमार साहू, राजेश गुप्ता, संतोष सिंह, श्रीकांत शर्मा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें