दिव्य महाज्ञान यज्ञ के लिए पदयात्रा निकाली गयी रक्सैल बाबा के प्रांगण में बुधवार से दिव्यज्ञान महायज्ञ शुरू गढ़देवी मंदिर से चलकर सात किमी पैदल चलकर रक्सैल बाबा तक पहुंचे श्रद्धालु7जीडब्ल्यूपीएच23-पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुगढ़वा. गढ़वा प्रखंड के ढोटी गांव स्थित रक्सैल बाबा प्रांगण में आयोजित रामचरित मानस दिव्य महाज्ञान यज्ञ को लेकर बुधवार को पदयात्रा निकाली गयी. शहर के गढ़देवी मंदिर से शुरू होकर पदयात्रा करीब सात किमी चलकर रक्सैल बाबा के प्रांगण तक पहुंची. पदयात्रा में शामिल लोग रक्सैल बाबा की जय…, भगवान शंकर की जय… आदि के जयघोष लगा रहे थे. इसके पूर्व यज्ञ के आयोजन समिति के सदस्यों ने मां गढ़देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. पदयात्रा का नेतृत्व सर्वमंगला दिव्य शक्तिपीठ के राष्ट्रीय महासचिव माधवानंदजी एवं उनके साथ राज राजेश्वरी नंदनजी महाराज कर रहे थे. पद यात्रा में इलाहाबाद से आये कलाकार विष्णु रजा,रांची के गायक राहुल गुप्ता, मुंबई से जयवर्धन तिवारी, प्रकाशजी, शिवानंद, भाजपा के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, मुकेश निरंजन सिन्हा, अलखनाथ पांडेय, नंदलाल मेहता, रामसूरत मेहता, प्रदीप कुशवाहा सहित काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए. पदयात्रा यज्ञस्थल पर पहुंचने के बाद वहां विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद यज्ञ की अरनिमंथन के साथ शुरुआत हुई. विदित हो कि 11 अक्तूबर तक चलनेवाले इस रामचरित मानस ज्ञान महायज्ञ में आचार्य की भूमिका में वाराणसी से विद्वान आये हुये हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुये आयोजन समिति के प्रेम दीवाना ने कहा कि गुरुवार से यज्ञ के साथ प्रवचन का कार्यक्रम भी चलेगा. उन्होंने कहा कि रक्सैल बाबा इस इलाके के पूज्यनीय हैं. पहले यहां प्रत्येक दो वर्षों में स्थानीय लोग उनकी पूजा करते थे. लेकिन इधर चार-पांच वर्षों से प्रत्येक साल जीवित पुत्रिका पर्व के अवसर पर यहां मेला लगना शुरू हुआ है.
दव्यि महाज्ञान यज्ञ के लिए पदयात्रा निकाली गयी
दिव्य महाज्ञान यज्ञ के लिए पदयात्रा निकाली गयी रक्सैल बाबा के प्रांगण में बुधवार से दिव्यज्ञान महायज्ञ शुरू गढ़देवी मंदिर से चलकर सात किमी पैदल चलकर रक्सैल बाबा तक पहुंचे श्रद्धालु7जीडब्ल्यूपीएच23-पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुगढ़वा. गढ़वा प्रखंड के ढोटी गांव स्थित रक्सैल बाबा प्रांगण में आयोजित रामचरित मानस दिव्य महाज्ञान यज्ञ को लेकर बुधवार को पदयात्रा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement