:4:::: जंगली जानवर के हमले से ग्रामीण घायल, दो बैलों को मार डाला पीड़ित ने बताया बाघ है. वनपाल के अनुसार ग्रामीण लकड़बग्घा को बाघ कहते हैं. 5 गुम 18 में घायल डोमरा किसानभरनो. जंगली जानवर के हमले से भरनो के अंबेरा गांव निवासी डोमरा किसान (70) गंभीर रूप से घायल हैं. भरनो स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डोमरा को बेहतर इलाज के लिए सिसई रेफरल अस्पताल रेफर किया गया है. जंगली जानवर ने डोमरा के लिए दो बैलों को भी मार डाला. डोमरा के अनुसार हमला करनेवाला जानवर बाघ था. बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने बैलों को लेकर गांव के जंगल की ओर चराने गया था. इसी दौरान पतिया जंगल की ओर से झाड़ियों के बीच से बाघ निकला और हमला कर दिया. पहले उसने दो बैलों को मार गिराया और आराम से उसका मांस खाने लगा. उसी समय जब डोमरा उस ओर गया तो बाघ ने उसपर हमला कर दिया. डोमरा के दाहिना हाथ पर पंजा मार कर उसको जख्मी कर दिया. डोमरा ने किसी तरह से वहां से भाग कर अपनी जान बचायी और गांव पहुंच कर जंगल में बाघ होने की सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनपाल घनश्याम चौरसिया को जानकारी दी. श्री चौरसिया ने घटना के संबंध में बताया कि क्षेत्र में बाघ नहीं है. गांव के ग्रामीण लकड़बग्घा को बाघ कहते हैं. बहरहाल अंबेरा गांव के जंगल में बाघ हो या लकड़बग्घा, वन विभाग को इसकी पूरी जांच की जरूरत है. क्योंकि सुबह में डोमरा के साथ घटना घटने के बाद गांव के ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगल का निरीक्षण करने और पीड़ित डोमरा किसान को मुआवजा देने की मांग की है.
:4:::: जंगली जानवर के हमले से ग्रामीण घायल, दो बैलों को मार डाला
:4:::: जंगली जानवर के हमले से ग्रामीण घायल, दो बैलों को मार डाला पीड़ित ने बताया बाघ है. वनपाल के अनुसार ग्रामीण लकड़बग्घा को बाघ कहते हैं. 5 गुम 18 में घायल डोमरा किसानभरनो. जंगली जानवर के हमले से भरनो के अंबेरा गांव निवासी डोमरा किसान (70) गंभीर रूप से घायल हैं. भरनो स्वास्थ्य केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement