23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4:::: श्रमदान कर वद्यिालय का सुंदरीकरण किया

:4:::: श्रमदान कर विद्यालय का सुंदरीकरण किया 5 गुम 17 में श्रमदान में लगे लोग.प्रतिनिधि, गुमलाकसीरा गांव के ग्रामीण व शिक्षकों ने श्रमदान कर गांव के राजकीय उत्कृमित मध्य विद्यालय के सुंदरीकरण का काम कर रहे हैं. गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर विद्यालय परिसर को न सिर्फ खेल मैदान बनाया, बल्कि परिसर स्थित चट्टानों […]

:4:::: श्रमदान कर विद्यालय का सुंदरीकरण किया 5 गुम 17 में श्रमदान में लगे लोग.प्रतिनिधि, गुमलाकसीरा गांव के ग्रामीण व शिक्षकों ने श्रमदान कर गांव के राजकीय उत्कृमित मध्य विद्यालय के सुंदरीकरण का काम कर रहे हैं. गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर विद्यालय परिसर को न सिर्फ खेल मैदान बनाया, बल्कि परिसर स्थित चट्टानों को हटवाने के लिए पूरे गांव में राशि चंदा कर जेसीबी लगावा कर चट्टानों को भी हटावाया और स्वयं हाथों पर कुदाल लेकर पूरे मैदान का समतलीकरण भी किया. साथ ही प्रत्येक घर से एक-एक बांस लेकर विद्यालय परिसर की घेराबंदी भी की. विद्यालय के प्रधानाचार्य निरंजन कृष्ण सिंह ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा दी जा रही है. लेकिन बच्चों का मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास और स्वच्छता भी जरूरी है. इसके लिए विद्यालय में फंड की कमी है. इस समस्या के समाधान के लिए गांव के ग्रामीण आगे आये और मैदान का समतलीकरण किया. साथ ही स्वयं की राशि लगा कर जेसीबी से मैदान के चट्टानों को भी हटावाया. अब मैदान में बच्चे खेल भी सकते हैं. इसके अलावा विद्यालय परिसर में अब विभिन्न प्रकार के फूल और पत्तों का पौधा लगा कर विद्यालय का सुंदरीकरण किया जायेगा. वहीं मैदान समतल हो जाने के बाद उसे अब खेल मैदान के रूप में उपयोग में लाया जायेगा. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इससे बच्चों को बढ़ावा मिलेगा. सहयोग करनेवालों में ग्राशिस के अध्यक्ष फूलचंद साहू, उपाध्यक्ष जगदेव महली, विप्रस के अध्यक्ष दिनेश साहू, उपाध्यक्ष राजो देवी, बालमती देवी, बंडा खडिया, रामजी साहू, दु:खु साहू, सीताराम साहू, हौड़ा खड़िया, अधीमा प्रधान, इंदर साहू, पुरन महली, पारा शिक्षक अमरदीप साहू, तेजनारायण साहू, धीरजू साहू, दयानंद महली सहित गांव के अन्य ग्रामीण हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें