हाल : डुमरी पंचायत का
डुमरी(गुमला) : डुमरी प्रखंड का डुमरी पंचायत. आबादी 5664 है. वार्डो की संख्या 11 है. डुमरी पंचायत प्रखंड मुख्यालय में पड़ता है. फिर भी इस पंचायत की तकदीर व तसवीर नहीं बदली है. जनता की माने, तो मुखिया पंचायत के विकास में विफल रही है. इस पंचायत की सबसे बड़ी समस्या पानी है. पीने के लिए पानी नहीं मिलता. गरमी में कंठ सूख जाते हैं. खेत को भी पानी नहीं मिल रहा है. पूरा सावन पानी को तरसते रहे हैं लोग. सिंचाई का साधन भी नहीं है. पंचायत के कई गांवों में बिजली नहीं पहुंची है.