Advertisement
तीन लुटेरे गिरफ्तार, हथियार बरामद
पालकोट(गुमला) : पालकोट पुलिस ने शुक्रवार को देवगांव में छापामारी कर कई लूटकांडों में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें प्रताप एक्का, राजेश एक्का व शिलानंद एक्का शामिल है. तीनों देवगांव के रहने वाले हैं. इन लोगों के पास से पुलिस ने लूटी हुई एक मोबाइल फोन, एक देसी कट्टा व पांच जिंदा […]
पालकोट(गुमला) : पालकोट पुलिस ने शुक्रवार को देवगांव में छापामारी कर कई लूटकांडों में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें प्रताप एक्का, राजेश एक्का व शिलानंद एक्का शामिल है. तीनों देवगांव के रहने वाले हैं. इन लोगों के पास से पुलिस ने लूटी हुई एक मोबाइल फोन, एक देसी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है.
जबकि लूटकांड का मास्टर माइंड अपराधी गिरोह का सरगना संदीप पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. हालांकि पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास किया, परंतु सफलता नहीं मिली. थाना प्रभारी अजय ठाकुर ने बताया की गिरोह के मास्टर माइंड संदीप की नानी का घर देवगांव में है. वह बराबर देवगांव आना-जाना करता है. आनेजाने के क्रम में ही उसने कुछ युवकों से मिलकर एक अपराधी गिरोह बना लिया. इस गिरोह का मुख्य काम लूटपाट करना था.
11 सितंबर को लोधमा देवगांव क्षेत्र में महिंद्रा फाइनेंस के कर्मी से हथियार के बल पर पैसा व मोबाइल लूटा गया था. उस समय केस दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और अपराधियों तक पहुंच पकड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement