Advertisement
अनुशासन सिखाता है खेल : स्पीकर
सिसई : सरना क्लब बरटोली द्वारा आयोजित चार दिनी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बीएन जलान कॉलेज सिसई के खेल मैदान में हुआ. फाइनल मैच पाइका क्लब रंजटोली बनाम मकुंदा हुंडोटोली गुमला के बीच खेला गया. जिसमें निर्धारित समयावधि में दोनो टीम बराबरी पर रही. मैच का निर्णय ट्राईब्रेकर के माध्यम से किया गया. जिसमें […]
सिसई : सरना क्लब बरटोली द्वारा आयोजित चार दिनी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बीएन जलान कॉलेज सिसई के खेल मैदान में हुआ. फाइनल मैच पाइका क्लब रंजटोली बनाम मकुंदा हुंडोटोली गुमला के बीच खेला गया. जिसमें निर्धारित समयावधि में दोनो टीम बराबरी पर रही.
मैच का निर्णय ट्राईब्रेकर के माध्यम से किया गया. जिसमें मकुंदा की टीम ने 5-1 से पाइका क्लब करंजटोली को पराजित कर विजेता रहा. वहीं तीसरे स्थान मामा क्लब कॉलेज रोड सिसई की टीम रहीं. इससे पूर्व मैच का उदघाटन स्पीकर दिनेश उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर श्री उरांव ने कहा कि बरटोली की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में कई गांव के फुटबॉल टीमों ने अपनी सहभागिता निभायी थी.
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के प्रति अनुसासित रहें. मौके पर रविंद्र साहू, शोभा देवी, बसंत यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, श्याम सुंदर महतो, अनिल साहू, जगतपाल उरांव, भगवती प्रसाद, कलिंद्र गोप, रजक साहू, मंजू देवी, चरवा उरांव, संजय महतो, करमा उरांव सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement