27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादियों ने 36 करोड़ की सड़क का काम रोका

गुमला : उग्रवादियों के भय से सिसई से बसिया तक बननेवाली सड़क का काम छह माह से बंद है. कुल 35 किमी सड़क बननी है. लागत 36 करोड़ रुपये है. उग्रवादियों से मिली धमकी के बाद ठेकेदारों ने कई जगह सड़क खोद कर छोड़ दिया है. पुल भी अधूरा है. इससे आवागमन बाधित है. यह […]

गुमला : उग्रवादियों के भय से सिसई से बसिया तक बननेवाली सड़क का काम छह माह से बंद है. कुल 35 किमी सड़क बननी है. लागत 36 करोड़ रुपये है. उग्रवादियों से मिली धमकी के बाद ठेकेदारों ने कई जगह सड़क खोद कर छोड़ दिया है. पुल भी अधूरा है. इससे आवागमन बाधित है.
यह मामला सोमवार को बसिया प्रखंड के ममरला गांव में लगे जनता दरबार में आया. ग्रामीणों ने डीसी, एसपी व अन्य वरीय अधिकारियों के समक्ष खुल कर अपनी बात रखते हुए उन्हें इस सड़क की स्थिति से अवगत कराया. ग्रामीणों का कहना था कि संवेदक ने सड़क खोद कर छोड़ दिया है. पुल का काम भी अधूरा है. इससे आवागमन बाधित हाे गया है.
100 से अधिक गांव प्रभावित : ग्रामीणों ने कहा कि सिसई से बसिया तक 100 से अधिक गांव हैं. आबादी लगभग 15000 हजार है. सड़क निर्माण अधूरा छाेड़ देने से इन गांवाें के लोग सीधे प्रभावित हो रहे हैं. सिमडेगा, खूंटी, राउरकेला, कामडारा के लोगों को बसिया से होकर सिसई आने के लिए यह शॉर्टकट रास्ता है. लेकिन सड़क खराब होने के कारण आवागमन में दिक्कत हो रही है.
डर से ठेकेदारों ने काम बंद कर दिया : सड़क बनाने का ठेका सुप्रीम कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लिया है. उसने मां अंबे कंस्ट्रक्शन को पेटी कांट्रेक्ट दे दिया है. मां अंबे स्थानीय स्तर पर छोटे छोटे ठेकेदारों के बीच काम बांट दिया है. उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के अलावा स्थानीय स्तर पर सक्रिय अपराधियों ने कई बार लेवी की मांग को लेकर सड़क का काम रोका. फायरिंग की. मुंशी व मजदूरों को पीटा. इसी डर से ठेकेदारों ने काम बंद कर दिया है.
‘‘जिले की यह पहली सड़क है, जो सबसे खराब है. संवेदक काम नहीं करना चाहता है, तो उसके स्थान पर दूसरे संवेदक को काम सौंपा जायेगा. दिनेशचंद्र मिश्र, डीसी, गुमला
‘‘इस सड़क के संबंध में उपायुक्त से विचार- विमर्श हुआ है. पुलिस द्वारा समुचित सुरक्षा देकर काम कराया जायेगा. संवेदक सुरक्षा मांगें, हम देने को तैयार हैं.
भीमसेन टुटी, एसपी, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें