Advertisement
दस साल से बेटी के इंतजार में ”मां”
गुमला : भरनो प्रखंड के लोंडरा गांव के शिबु उरांव व फुलो देवी की बेटी बुद्धनी कुमारी दस साल से लापता है. बुद्धनी जब दस साल की थी. उसी समय दलालों ने उसे दिल्ली में ले जाकर बेच दिया. अब उसकी उम्र 20 साल हो गयी है. मां फुलो देवी अपनी बेटी के आने का […]
गुमला : भरनो प्रखंड के लोंडरा गांव के शिबु उरांव व फुलो देवी की बेटी बुद्धनी कुमारी दस साल से लापता है. बुद्धनी जब दस साल की थी. उसी समय दलालों ने उसे दिल्ली में ले जाकर बेच दिया. अब उसकी उम्र 20 साल हो गयी है. मां फुलो देवी अपनी बेटी के आने का इंतजार कर रही है.
लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. बुधवार को फुलो व शिबु गुमला पहुंचे. सीडब्ल्यूसी को आवेदन सौंप कर अपनी बेटी को खोज कर लाने की गुहार लगायी है. परिजनों द्वारा किये गये कंप्लेन के अनुसार सुपा बंडोटोली भरनो के मंगरा उरांव व सोमरा उरांव ने बुद्धनी को दिल्ली में ले जाकर बेचा है. जिस समय बुद्धनी को ठग कर दलाल ले गये. उस समय घर पर कोई नहीं थे. फुलो देवी ने बताया कि गांववालों से पता चला था कि मंगरा व सोमरा ठग कर बुद्धनी को ले गये. इसके बाद परिजनों ने कई बार दलालों से बुद्धनी को लाने की गुहार लगायी.
पर हर बार दलाल यह कह कर बात पलट देते थे कि बहुत जल्द बुद्धनी वापस आ जायेगी. फुलो ने कहा कि मैं व मेरा पति मजदूरी करते हैं. बुद्धनी को पढ़ने के लिए स्कूल भेजते थे. उसे भी पढ़ने की इच्छा थी. लेकिन गांव के दलालों ने उसका जीवन दिल्ली में बरबाद कर दिया. अब परिजन चाहते हैं कि बुद्धनी दिल्ली से वापस आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement