30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेधा सूची के 54 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग

गुमला : शिक्षक पात्रता उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का वर्ग छह से आठ तक में नियुक्ति के लिए मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों का काउंसलिंग हुआ. प्रथम काउंसलिंग में 54 अभ्यर्थी शामिल हुए. हालांकि काउंसलिंग होने के लिए विभिन्न कोटि के 145 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था. लेकिन इसमें 91 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए. इस कारण […]

गुमला : शिक्षक पात्रता उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का वर्ग छह से आठ तक में नियुक्ति के लिए मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों का काउंसलिंग हुआ. प्रथम काउंसलिंग में 54 अभ्यर्थी शामिल हुए. हालांकि काउंसलिंग होने के लिए विभिन्न कोटि के 145 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था. लेकिन इसमें 91 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए. इस कारण 54 अभ्यर्थियों के गठित टीम ने काउंसलिंग किया.

काउंसलिंग के लिए नियुक्त पदाधिकारी चैनपुर एसडीओ जयप्रकाश झा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी दिनेश कुमार झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुंदन कुमार, गुमला सीओ सुनील चंद्र व कार्यपालक दंडाधिकारी मीनाक्षी भगत ने शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, आवासीय सहित अन्य प्रमाण पत्रों की जांच किये.

काउंसलिंग के वक्त डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने निरीक्षण किया और जांच की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने पूरी पारदर्शिता के साथ काउंसलिंग करने का निर्देश दिया. मौके पर डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

श्री तिग्गा ने बताया कि कक्षा एक से पांच के अभ्यर्थियों का काउंसलिंग 17 सितंबर को होगा. जिसमें 388 अभ्यर्थी शामिल होंगे. काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थियों का पदस्थापन गुमला जिला अंतर्गत विभिन्न सरकारी विद्यालयों में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें