Advertisement
करौंदाबेड़ा में शहीद मेला आज
गुमला : गुमला व सिमडेगा मार्ग पर स्थित पालकोट प्रखंड के करौंदाबेड़ा में 21वां शहीद मेला लगेगा. शहीद फादर लौरेंस कुजूर, फादर जोसेफ डुंगडुंग व ब्रदर अमर अनूप इंदवार को श्रद्धांजलि दी जायेगी. श्रद्धांजलि में झारखंड, छत्तीसगढ़ व ओडि़शा राज्य के 50 हजार से अधिक इसाई मिशनरीज भाग लेंगे. मेले को लेकर मिठाई की दुकानें […]
गुमला : गुमला व सिमडेगा मार्ग पर स्थित पालकोट प्रखंड के करौंदाबेड़ा में 21वां शहीद मेला लगेगा. शहीद फादर लौरेंस कुजूर, फादर जोसेफ डुंगडुंग व ब्रदर अमर अनूप इंदवार को श्रद्धांजलि दी जायेगी. श्रद्धांजलि में झारखंड, छत्तीसगढ़ व ओडि़शा राज्य के 50 हजार से अधिक इसाई मिशनरीज भाग लेंगे. मेले को लेकर मिठाई की दुकानें दो दिन पहले ही लग गयी.
शहीद मेला के संयोजक सह गुमला के विकर जनरल फादर सिप्रीयन कुल्लू ने बताया कि दो सितंबर की अर्द्धरात्रि छोटानागपुर के इतिहास में एक बहुत बड़ी घटना घटी थी. जिले के करौंदाबेड़ा पल्ली में सेवा के लिए समर्पित दो पुरोहित व एक ब्रदर की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गयी. परंतु उनका खून बेकार नहीं गया. उनका खून धर्म का बीज बन गया, जो धीरे- धीरे अंकुरित होते हुए एक विशाल पेड़ बन गया और इस पेड़ की छावं के नीचे गुमला धर्मप्रांत के लगभग सवा लाख हजार ख्रीस्त विश्वासी जीवन-यापन कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement