Advertisement
घाघरा में छात्र की गोली मार कर हत्या
घाघरा (गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के अरंगी बाड़ोटोली निवासी मंगरू उरांव के बेटे अमर उरांव (16) की अपराधियों ने पत्थर से कूचने के बाद गोली मार कर हत्या कर दी. अमर जटया स्कूल का छात्र था. चार दिन पहले उसके दोस्त आनंद उरांव की भी अपराधियों ने हत्या कर दी थी. हत्या क्यों व […]
घाघरा (गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के अरंगी बाड़ोटोली निवासी मंगरू उरांव के बेटे अमर उरांव (16) की अपराधियों ने पत्थर से कूचने के बाद गोली मार कर हत्या कर दी. अमर जटया स्कूल का छात्र था. चार दिन पहले उसके दोस्त आनंद उरांव की भी अपराधियों ने हत्या कर दी थी. हत्या क्यों व किसने की, स्पष्ट नहीं हुआ है.
पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आपसी विवाद या प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है. दाे छात्राें की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश है. परिजनों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है. बड़ा भाई अनिल उरांव ने बताया कि शुक्रवार की रात 10 की संख्या में हथियारबंद वर्दीधारी अपराधी आये. घर में घुस कर सो रहे अमर उरांव को उठा कर चार किमी दूर अरंगी श्मशान घाट ले गये. वहां पहले पत्थर से कूचा, फिर गोली मार दी. सूचना पर एसआइ जोसेफ मिंज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि 18 अगस्त को अमर के दोस्त आनंद उरांव की घोड़ाटांगर के समीप गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. अमर व आनंद एक साथ स्कूल आते-जाते थे. जोसेफ ने कहा कि दोनों केस एक ही मामले से जुड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement