भरनो. भरनो थाना के टिकरा टोली पुल के समीप बुढ़ीपाठ जानेवाली सड़क पर सराती भरी टेंपो पलट जाने से दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल हो में खटंगा निवासी करमा महली, दसमती देवी, सुलेखा कुमारी, बेबी महली, शंकर महली, बुधनी महली, नंदकेश्वर तुर्री, बोले उरांव, दीपक महली व ड्राइवर उपेंद्र बड़ाइक है.
सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो में होने के बाद करमा महली व पत्नी दसमनी देवी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार बेड़ो प्रखंड के टेरो गांव से दर्जन भर सराती बुढ़ीपाट गांव समारोह में शामिल होने जाने के क्रम में टेंपो के पलटने से घायल हो गये.