कामडारा. कामडारा थाना के कुरकुरा रेलवे स्टेशन के दक्षिण केबिन से डेढ़ किमी दूर टाटी जंगल से पुलिस ने एक शव बरामद किया है. शव बोरा में बंद था और नर कंकाल बन गया है. उक्त शव बानो थाना क्षेत्र के बोरोसोतो गांव के नारायण सिंह का बताया जा रहा है. नारायण बानो पंचायत में दलपति के पद पर थे और प्रोन्नति होकर पंचायत सेवक बननेवाले थे. 26 जून से वह कदमडीह गांव के समीप से लापता हुए थे. इसके बाद रविवार को उसका शव जंगल से मिला. पुलिस ने सोमवार की सुबह को शव बरामद किया है. मृतक के भाई दिलीप सिंह पुलिस के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव की पहचान की. दिलीप ने बताया कि उसका भाई शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्र जमा करने रांची गया था. जिससे उसे पंचायत सेवक में बहाली हो सके. रांची से 26 जून को नारायण ट्रेन से वापस आया और कदमडीह में एक महिला के साथ पैदल आते देखा गया. इसके बाद से वह लापता था और सोमवार को उसका शव मिला.
दलपति का शव बोरा में बंद मिला
कामडारा. कामडारा थाना के कुरकुरा रेलवे स्टेशन के दक्षिण केबिन से डेढ़ किमी दूर टाटी जंगल से पुलिस ने एक शव बरामद किया है. शव बोरा में बंद था और नर कंकाल बन गया है. उक्त शव बानो थाना क्षेत्र के बोरोसोतो गांव के नारायण सिंह का बताया जा रहा है. नारायण बानो पंचायत में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement