17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में बही महिला, 48 घंटे बाद निकाला जा सका

बसिया : आइआरबी के जवान व युवकों ने रविवार को एक वृद्ध महिला की जान बचायी. महिला नदी में बह गयी थी. जिसे बड़ी मुश्किल से रस्सी से बांध कर निकाला गया. महिला गुमला शहर के पालकोट रोड निवासी महावीर राम की पत्नी सीता देवी (55) है. अभी उसका इलाज बसिया रेफरल अस्पताल में चल […]

बसिया : आइआरबी के जवान व युवकों ने रविवार को एक वृद्ध महिला की जान बचायी. महिला नदी में बह गयी थी. जिसे बड़ी मुश्किल से रस्सी से बांध कर निकाला गया. महिला गुमला शहर के पालकोट रोड निवासी महावीर राम की पत्नी सीता देवी (55) है. अभी उसका इलाज बसिया रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
नदी से निकाल कर जब अस्पताल में भरती किया गया, तो वह बेहोश हो गयी. जानकारी के अनुसार सीता देवी शुक्रवार को गुमला से बसिया किसी बस से पहुंची. तेतरा गांव के समीप वह बस से उतर गयी.
वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां पंथा गांव जा रही थी. महिला के अनुसार वह तेतरा में जब बस से उतरी तो उसे शौच लग गया. वह तेतरा के समीप से बहनेवाली कोयल नदी के किनारे शौच करने के बाद वह नदी गयी. तभी उसका पैर फिसल गया और वह नदी की तेज धारा में बह गयी. सीता तेतरा से बहते हुए बसिया प्रखंड के रामनवमी अखाड़ा के समीप से पत्थर में जाकर फंस गयी.
वह शुक्रवार को ही बह गयी थी. लेकिन उसे रविवार को सुरक्षित निकाला गया. जब उसे नदी से निकाला गया, उस समय उसे होश था. उसने बताया कि वह हिम्मत जुटा कर तेज धारा से बचने के लिए पत्थर को पकड़ ली. 40 घंटे तक वह फंसी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें