10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है : फा सीप्रियन

जय किसान उच्च विद्यालय में 11वीं के नवनामांकित विद्यार्थियों के स्वागत में समारोह 1 गुम 4 में कार्यक्रम में मौजूद छात्र.प्रतिनिधि, रायडीहजय किसान उच्च विद्यालय मांझाटोली में बुधवार को समारोह का आयोजन कर विद्यालय में 11वीं कक्षा के नवनामांकित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम […]

जय किसान उच्च विद्यालय में 11वीं के नवनामांकित विद्यार्थियों के स्वागत में समारोह 1 गुम 4 में कार्यक्रम में मौजूद छात्र.प्रतिनिधि, रायडीहजय किसान उच्च विद्यालय मांझाटोली में बुधवार को समारोह का आयोजन कर विद्यालय में 11वीं कक्षा के नवनामांकित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के वीजी फादर सीप्रियन ने समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है. बाल्यकाल में हम विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हैं और युवाकाल में डिग्री प्राप्त करने के लिए बड़े-बड़े महाविद्यालयों में जाते हैं. लेकिन शिक्षा ग्रहण करने के बाद यदि हम उसका सदुपयोग नहीं करें, तो हमारे लिए वह शिक्षा भी अशिक्षा की तरह है. विद्यालय हमारे मन-मस्तिष्क के विकास का द्वार खोलता है और हमारे एक नये जीवन की शुरुआत करता है. अब आप सभी इंटर कॉलेज में पहुंच गये हैं. तो एक लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें और उसे पाने के लिए पूरी ईमानदारी व कर्मठता के साथ पढ़ाई करते हुए आगे बढ़े. आपको सफलता जरूर मिलेगी. कॉलेज के प्राचार्य फादर सिरिल कुल्लू ने कहा कि हमारा प्रयास रहा है कि इस क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा मिले. जिससे वे बेहतर मुकाम को प्राप्त कर सके. इस स्कूल की खासियत यहां का अनुशासन व पढ़ाई है. शिक्षकों के मार्गदर्शन से छात्र अच्छा रिजल्ट करते आये हैं. मौके पर सिस्टर रजनी तिर्की, सिस्टर अलीसा टोप्पो, फादर विजय तिग्गा, एडवर्ड लकड़ा, प्रेमचंद्र बाड़ा, रामनाथ साहु, गुलाब टोप्पो, प्रिस्का सोरेन, अजय बेक, रजनी लकड़ा, सुषमा लकड़ा, रामू तिर्की सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकायें व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें