गुमला : सदर थाना के खरका डेवडीह गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. उसका शव गांव के चंदर उरांव के कुएं से बरामद किया गया है. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को पत्थर से बांध कर कुएं में डाल दिया था. पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति की हत्या दो तीन दिन पहले हुई है.
शव पानी से फूल गया था. शुक्रवार को शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कुएं से बरामद किया. शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां शव को रखा गया है. पुलिस के अनुसार शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में रखा जायेगा.