4 गुम 5 में बैठक करते सतवंती, शंभु व अन्य. गुमला. बाल संरक्षण, आइसीपीएस व बाल अधिकार को लेकर गुरुवार को बाल सखा के तत्वावधान में जिला परिषद गुमला में बैठक हुई. बैठक में जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों के शामिल नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की गयी. जिप अध्यक्ष सतवंती देवी ने कहा कि जिले में बच्चों के प्रति बेहतर सोच आज भी गौन है. यही कारण है कि दिनों -दिन बच्चों की समस्या बढ़ती जा रही है. इस समस्या के समाधान के लिए हमें बृहत पैमाने पर रणनीति बना कर काम करने की जरूरत है. बाल सखा के पीयूष सेन गुप्ता ने कहा कि बच्चों के संरक्षण व बच्चों को अधिकार दिलाने के लिए सभी घटक समूहों को बैठक कर उपाय निकालने की जरूरत है. किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य शंभु सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में जिले में अभी भी कई ऐसे बच्चे हैं, जिनके अधिकारों का हनन हो रहा है. यहां तक दलाल लोग बच्चे-बच्चियों को ठग फुसला कर बड़े शहरों में ले जाते हैं और कुछ हजार रुपयों की लालच में बेच देते हैं. ऐसी स्थिति में बच्चे उधर और परिजन घर पर परेशान होते हैं. श्री सिंह ने इस समस्या के समाधान के लिए शहर से लेकर गांव स्तर तक एक समिति का गठन कर बच्चों के संरक्षण के लिए काम करने पर बल दिया. मौके पर बाल सखा के राहुल प्रवीण, महिपाल साहू सहित सितारा संस्था,विकास भारती बिशुनपुर सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
:4::::: बच्चों के प्रति बेहतर सोच गौन है : सतवंती
4 गुम 5 में बैठक करते सतवंती, शंभु व अन्य. गुमला. बाल संरक्षण, आइसीपीएस व बाल अधिकार को लेकर गुरुवार को बाल सखा के तत्वावधान में जिला परिषद गुमला में बैठक हुई. बैठक में जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों के शामिल नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की गयी. जिप अध्यक्ष सतवंती देवी ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement