2 गुम 11 में ज्ञापन सौंपते ग्रामीण.प्रतिनिधि, गुमला लिटाटोली गांव से पंडरिया गांव तक का सड़क निर्माण काम गत दो वर्षों से बंद है. सड़क का निर्माण आरइओ विभाग से होना है. सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिलने के बाद वर्ष 2013 में निर्माण स्थल के समीप मिट्टी व मोरम गिराया गया. काम कुछ नहीं हुआ. जिसका खामियाजा गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीण आंदोलन करने का विचार बना रहे हैं. इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को गांव के ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे और एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीसी को सौंपा. जिसमें ग्रामीणों ने सड़क अधूरा रहने और सड़क बनने से ग्रामीणों को मिलनेवाली सुविधा के बारे में जानकारी दी. पंडरिया गांव की सुकरानी देवी, कुंति देवी, सुकनी देवी, सुशीला देवी, बालो देवी, सुनीता देवी, बुधमनी देवी, जरमती देवी, सोमारी देवी आदि महिलाओं ने बताया कि काम क्यों बंद है, इसकी जानकारी नहीं है. सड़क बनने से लिटाटोली और पंडरिया सहित उक्त सड़क से गुजरनेवाले दर्जनों गांव के ग्रामीणों को लाभ होगा. अभी गरमी के बाद बरसात का मौसम है और उस मौसम में सड़क पर चलना कठिन होता है. सड़क पर कहीं चिकनाइयुक्त मिट्टी है तो कहीं नुकीले पत्थर निकले हैं तो कहीं गड्ढे बने हुए हैं.
BREAKING NEWS
::4:::: सड़क बनवाने की मांग
2 गुम 11 में ज्ञापन सौंपते ग्रामीण.प्रतिनिधि, गुमला लिटाटोली गांव से पंडरिया गांव तक का सड़क निर्माण काम गत दो वर्षों से बंद है. सड़क का निर्माण आरइओ विभाग से होना है. सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिलने के बाद वर्ष 2013 में निर्माण स्थल के समीप मिट्टी व मोरम गिराया गया. काम कुछ नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement