रांची/गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के 15 किलोमीटर दूर बरगांवा पहाड़ पर रात 9.30 बजे पीएलएफआइ के उग्रवादियों और शांति सेना के बीच भुठभेड़ हुई. इस गोलीबारी में शांति सेना का एक सदस्य शंकर साहू मारा गया.
मुठभेड़ में एक अन्य युवकों के भी घायल होने की सूचना है. मुठभेड़ की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची, लेकिन तब तक उग्रवादी वहां से भाग चुके थे. घटना की सूचना मिलने पर गुमला एसपी भीमसेन टूटी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने विजय नामक व्यक्ति से लेवी की मांग की थी. जिसके बाद वह उग्रवादियों को लेवी का पैसा देने गया था. इसकी सूचना शांति सेना के सदस्यों को मिली. इसके बाद शांति सेना के सदस्यों ने पीएलएफआइ के उग्रवादियों की घेराबंदी की. इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गयी. इसी दौरान भागने के क्रम में उग्रवादियों ने शंकर पर पीछे से टांगी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.