घाघरा : घाघरा-नेतरहाट मुख्य पथ स्थित देवाकी पिठवरटोली गांव के समीप सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गये. वहीं एक भैंस की मौत हो गयी. घायलों में धनवीर कच्छप (35), पत्नी उर्मिला कच्छप (32), धनेश्वर कच्छप (38), निशी कच्छप (10) तथा निशांत कच्छप (7) शामिल हैं. सभी घायल गुमला के बस डिपू के रहनेवाले हैं.
जानकारी के अनुसार कच्छप परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी कार से समदरी गांव गये हुए थे. शादी समारोह संपन्न होने के बाद वहां से लौटने के दौरान पिठवरटोली के समीप उन लोगों की कार सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकरायी. वहीं समीप में खड़ी एक भैंस भी चपेट में आ गयी. स्थानीय भगवती हेल्थ केयर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को गुमला रेफर किया गया है.