गुमला : रायडीह थाना के कसीरा नवाटोली की घटना चाचा-भतीजा साथ बैठ पी रहे थे शराब मामूली विवाद में भतीजे ने कर दिया टांगी से वार पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार किया 29 गुम 10 में जानकारी देते मृतक के परिजन प्रतिनिधि, रायडीह रायडीह थाना के कसीरा नवाटोली गांव के जगदीश रौतिया (35) की उसके भतीजे गोवर्धन रौतिया ने गुरुवार की रात हत्या कर दी.
हत्या से पहले दोनों ने एक साथ गांव में शराब पी थी. शराब पीने के बाद गोवर्धन ने टांगी से अपने चाचा को काट दिया. गोवर्धन की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस गांव गयी और शव को बरामद किया.
वहीं हत्या के आरोपी गोवर्धन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर ली गयी है. मृतक का भाई बालू रौतिया ने बताया कि रात 11 बजे जगदीश व गोवर्धन एक साथ बैठ कर शराब पी रहे थे. तभी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. शुरू में बकझक हुई. गोवर्धन पहले से टांगी पकड़े हुए था. गुस्सा में उसने टांगी से जगदीश को काट दिया. इसके बाद वह अपने घर में जाकर छिप गया. बालू ने कहा कि दोनों में किसी प्रकार का पुराना विवाद नहीं था. नशे के कारण हत्या हुई है.