रायडीह. जय किसान उवि मांझाटोली में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ शिशिर कुमार ने कहा कि आप सभी छात्र-छात्राएं ईमानदारी पूर्वक पढ़ाई करंे. माता-पिता ने जब हमें जन्म दिया है, तो उनकी उम्मीद है कि हमारे बच्चे पढ़ लिख कर हमारे लिए अच्छा कार्य करेंगे. हम सभी छात्रों को अपने माता-पिता की उम्मीदों पर खरा उतर कर प्रखंड, जिला व राज्य का नाम रोशन करना है. कहा कि बिना नैतिक विकास के सर्वांगीण विकास नहीं हो सकेगा.
अशिक्षा व जागरूकता की कमी के कारण आज उग्रवाद बढ़ रहा है. हमारे क्षेत्र में बिना शिक्षा के विकास नहीं होगा. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों को झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम के दौरान बीडीओ के समक्ष अगल-बगल के कुछ असामाजिक युवकों द्वारा छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार की जानकारी मिली. विद्यालय एचएम फा. सीरील कुल्लू ने बीडीओ से समस्या का निदान करने की अपील की. कार्यक्रम के उपरांत बीडीओ ने विद्यालय में बन रहे एमडीएम का निरीक्षण किया. निरीक्षण में भोजन की जांच कर व स्वाद चख कर संतोष प्रकट किया