कोड़ेकेरा गांव से सभी पुरुष भागे.सभी रिश्तेदारों के यहां जाकर छिपे.पुलिस गांव पहुंची, तो पुरुष नहीं मिले.मामला : डायन-बिसाही में दंपती हत्याकांड.प्रतिनिधि, गुमलासिसई थाना के कोड़ेकेरा गांव में हुए दंपती मोहर गोप व भानो देवी हत्याकांड के सभी आरोपी फरार हैं. गांव से भाग कर दूसरे गांव में जाकर छिप गये हैं. रविवार को थाना प्रभारी विद्या शंकर पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे थे. लेकिन गांव में कोई पुरुष नहीं मिला. एक से 150 पुरुष फरार हैं. गांव में सिर्फ महिलाएं, युवक, युवती व बच्चे हैं. थानेदार ने लोगों से आरोपियों के बारे में पूछताछ की. पर कोई कुछ नहीं बता रहा है. पुलिस जांच में पता चला है कि सभी अपने अपने रिश्तेदारों के यहां जाकर छिप गये हैं. वहीं जानकारी मिल रही है कि सभी आरोपी सीधे कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए कुछ लोगों ने गुमला के वकीलों से संपर्क किया है. संभवत: सोमवार व मंगलवार को अधिकांश आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर कोर्ट में सरेंडर करने से पहले पुलिस सभी आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है. यहां बता दें कि शुक्रवार की रात को गांव के लोगों ने डायन:बिसाही के आरोप में मोहर गोप व उसकी पत्नी भानो देवी को घर से उठा कर ले गये. इसके बाद गांव के ही बिसाहा टोंगरी के समीप लाठी डंडा से पीट कर हत्या कर दिया था. हत्या के दूसरे दिन से ही सभी आरोपी भागे-भागे चल रहे हैं. वहीं मृतक दंपती के परिवार के अन्य सदस्य डरे हुए हैं. उन लोगों को भय है कि कहीं गांव के लोग उन्हें भी न मार दें. इसलिए सिसई थाना की पुलिस लगातार गांव पर नजर रखे हुए है. थाना प्रभारी विद्या शंकर खुद गांव पहुंच कर इसे देख रहे हैं.
BREAKING NEWS
दंपती की हत्यारे कोर्ट में सरेंडर की तैयारी में
कोड़ेकेरा गांव से सभी पुरुष भागे.सभी रिश्तेदारों के यहां जाकर छिपे.पुलिस गांव पहुंची, तो पुरुष नहीं मिले.मामला : डायन-बिसाही में दंपती हत्याकांड.प्रतिनिधि, गुमलासिसई थाना के कोड़ेकेरा गांव में हुए दंपती मोहर गोप व भानो देवी हत्याकांड के सभी आरोपी फरार हैं. गांव से भाग कर दूसरे गांव में जाकर छिप गये हैं. रविवार को थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement