गुमला :भाकपा माले जिला सचिव विजय सिंह ने मंगलवार को उपायुक्त के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया. कहा है कि गुमला जिला में आये दिन आपराधिक घटनाओं का लोग भेंट चढ़ रहे है. साथ ही आम जनता बिल्कुल सुरक्षित नहीं है. डॉ आरबी चौधरी की हत्या सहित जिले की विभिन्न तरह की घटना इस बात का उदाहरण है.
एसपी की ऐसे मामले में सकारात्मक पहल को भी नकारा नहीं जा सकता है. लेकिन जिला में संरक्षित गिरोह व संगठन के कारण गुमला में आपराधिक घटनाएं बेकाबू हुई है. घटना की तह में जाने से कहीं न कहीं इनकी संलिप्तता उजागर होते रही है.