Advertisement
हवा पानी से तबाही, 40 घरों को नुकसान
गुमला : गुमला में हवा-पानी से भारी तबाही हुई है. हवा से 40 से अधिक घर की छत उड़ गयी. पेड़ गिरने से 10 घर ध्वस्त हो गये. मुख्य सड़कों पर पेड़ गिरने से घंटों सड़क जाम रहा. बिजली के तार टूट गये. डुमरी व रायडीह में सबसे ज्यादा पेड़ गिरे हैं. डुमरी में तार […]
गुमला : गुमला में हवा-पानी से भारी तबाही हुई है. हवा से 40 से अधिक घर की छत उड़ गयी. पेड़ गिरने से 10 घर ध्वस्त हो गये. मुख्य सड़कों पर पेड़ गिरने से घंटों सड़क जाम रहा. बिजली के तार टूट गये. डुमरी व रायडीह में सबसे ज्यादा पेड़ गिरे हैं.
डुमरी में तार टूटने से बिजली गुल हो गयी है. रायडीह में बर्फ भी गिरे हैं. खेत में कई स्थानों पर बर्फ की मोटी परत जम गयी थी. फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. गुमला के असनी, नदीटोली, फोरी, करमटोली, कठियाटोली में सबसे ज्यादा घर ध्वस्त हुए हैं और छत उड़ा है. जिनके घर टूटे हैं. वे लोग दूसरे के घरों में शरण लिये हुए हैं.
नदीटोली गांव के कंदना उरांव, बंधन उरांव, लुसा उरांव, बिरसई उरांव, कार्तिक उरांव, एतवा उरांव, संजय खेस, सोमरा खेस, पलटू कच्छप, मोतीलाल उरांव, मुक्ता बालेश्वर उरांव व फिरंगी देवी, फोरी के माधव गिरी, सोमरा उरांव, गुलजाफ खां, बंदी उरांव, अलीम बख्स, मुन्नू बख्स, कबलास देवी, बुद्धा लोहरा, शकील बख्स, कठियाटोली के मनोज उरांव, फोरी करमटोली के मोहन बड़ाइक, मोतीलाल उरांव के घर की छत उड़ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement