Advertisement
सरकार पर भरोसा करें या आंदोलन!
जिप सदस्य हंदु भगत व चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार सीएस से मिले. मामला : जीवन रक्षक दवा खत्म होने का. गुमला : सदर अस्पताल गुमला में जीवन रक्षक दवा खत्म होने से लोगों में गुस्सा है. मंगलवार को जिप सदस्य हंदु भगत, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी व सामाजिक कार्यकर्ता अजीत […]
जिप सदस्य हंदु भगत व चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार सीएस से मिले.
मामला : जीवन रक्षक दवा खत्म होने का.
गुमला : सदर अस्पताल गुमला में जीवन रक्षक दवा खत्म होने से लोगों में गुस्सा है. मंगलवार को जिप सदस्य हंदु भगत, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी व सामाजिक कार्यकर्ता अजीत विश्वकर्मा सीएस डॉ कैप्टन एसएन झा से मुलाकात की. दवा खत्म होने के कारण व कब तक दवा उपलब्ध होगा, इसकी जानकारी ली. सीएस ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को दवा खरीदने के लिए आवंटन उपलब्ध कराने संबंधी पत्र लिखा गया है.
इस बार दवा खरीदने के लिए बढ़ा कर पैसा मांगा गया है. जिससे दिक्कत न हो. उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में 30 लाख मांगा गयाथा. इसमें मात्र आठ लाख रुपये मिला. जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. इस पर रमेश कुमार ने कहा कि दस दिन के अंदर दवा उपलब्ध हो जायेगा. सरकार पर क्या इस प्रकार भरोसा करें या फिर आंदोलन के लिए तैयार हों. उन्होंने कहा कि दवा बीमार लोगों के लिए जरूरी है. हंदु भगत ने कहा कि गुमला आदिवासी बहुल जिला है. यहां गरीब व किसान है. निजी दुकान से दवा खरीद नहीं सकते हैं. इसलिए अस्पताल में जल्द दवा उपलब्ध कराया जाये.
जिससे दवा की समस्या दूर हो सके. इस संबंध में सरकार को भी पत्र लिखा जायेगा. मौके पर अशोक कुमार लाल, कैलाश राम सहित कई लोग थे. यहां बता दें कि अस्पताल में दवा खत्म है. यह समाचार प्रभात खबर ने छापा है. समाचार छपने के बाद हंदु, रमेश व अजीत प्रभात खबर की प्रति लेकर सीएस कार्यालय पहुंचे. इसके बाद दवा की जानकारी लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement