गुमला : अगरत्तला के बिशप लुमेन मुंटेरो प केरीताश इंडिया के चेयरमैन नया सवेरा विकास केंद्र के द्वारा मंगलवार को गुमला पहुंचे. बिशप ने जिले के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. भ्रमण के उपरांत कहा कि आज भी ऐसे गांव हैं, जहां सुविधाओं का टोटा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि के क्षेत्र में काफी पिछड़ा है.
विश्व के मानचित्र पर गुमला काफी पिछड़ेपन का शिकार है. इससे जूझ रहे स्वंय सेवकंो को और अथक प्रयास करने की जरूरत है. एकता परिषद के सदस्य विरेंद्र कुमार ने कहा कि बिशप द्वारा दिये गये सुझाव के लिए अहिंसात्मक संघर्ष कर शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार एवं आजीविका को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है. मौके पर सरयू प्रसाद, सलीम अंसारी, जितेंद्र भगत, गोस्नर गुडि़या, प्रकाश कुमार, राजनीति पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.