48 घंटे में एक दर्जन सड़क हादसे हुए.गुमला. गुमला में 48 घंटे में एक दर्जन सड़क हादसे हुए. इसमें एक की मौत हो गयी. 20 लोग घायल हुए हैं. छह लोगों की स्थिति गंभीर है. जिनका इलाज गुमला व रांची के अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना शहर के केओ कॉलेज रोड के समीप घटी. अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार कुटमा निवासी बुद्धेश्वर उरांव को धक्का मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. वह केओ कॉलेज में इंटर का छात्र था और गणेशपुर डीपा में रह कर पढ़ाई करता था. मृतक का भाई घुरन ने बताया कि वह साइकिल से गुमला गया था. लौटने के क्रम में सामने से आ रही वाहन ने धक्का मार दिया. जबतक उसे अस्पताल ले जाते, उसकी मौत हो गयी थी. वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर हुए सड़क हादसे में 20 लोग घायल हुए. इसमें छह लोगों का इलाज गुमला अस्पताल में चल रहा है. इनमें बस पड़ाव निवासी जोगरा उरांव, करमटोली निवासी अनीस साहू, गुमला निवासी एसके साहू, राजीव यादव, धनंजय सिंह व जगदीश है. हालांकि इलाज के बाद सभी घायलों की स्थिति ठीक बतायी जा रही है.
BREAKING NEWS
सड़क हादसे में एक मरा, 20 घायल
48 घंटे में एक दर्जन सड़क हादसे हुए.गुमला. गुमला में 48 घंटे में एक दर्जन सड़क हादसे हुए. इसमें एक की मौत हो गयी. 20 लोग घायल हुए हैं. छह लोगों की स्थिति गंभीर है. जिनका इलाज गुमला व रांची के अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना शहर के केओ कॉलेज रोड के समीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement