पालकोट. होली पर्व को लेकर मंगलवार को पालकोट थाना परिसर में हुए शांति समिति की बैठक में होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारगी का पर्व है. लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हुड़दंग किया जाता है. जिससे पर्व का मजा किरकिरा हो जाता है.
इसलिए पर्व के दौरान यदि असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ गलत किया जाता है तो, जानकारी दें. बैठक में बसंत कुमार गुप्ता, बलदेव सिंह, विकास कुमार गुप्ता, रामअवध साहू, नंद प्रसाद गुप्ता, मनोज मिश्रा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.