30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : जंगल में जारी है मुठभेड, जेजेएमपी-माओवादी के छह नक्सली मरे

मुठभेड़ स्थल से दुजर्य पासवान गुमला : बिशुनपुर व चैनपुर क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित लुपुंगपाट डड़हाटोली जंगल में दूसरे दिन भी पुलिस व भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता अरविंद सिंह उर्फ देवकुमार सिंह के दस्ते के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलिस का दावा है कि नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है. माओवादी के कई […]

मुठभेड़ स्थल से दुजर्य पासवान

गुमला : बिशुनपुर व चैनपुर क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित लुपुंगपाट डड़हाटोली जंगल में दूसरे दिन भी पुलिस व भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता अरविंद सिंह उर्फ देवकुमार सिंह के दस्ते के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलिस का दावा है कि नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है. माओवादी के कई लोग मारे गये हैं. सूचना है कि तेंदार गांव के समीप छह लोगों का शव है. जिसे पुलिस बरामद करने में लगी हुई है. लेकिन रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी के कारण पुलिस वहां तक नहीं पहुंच पा रही है. मारे गये सभी लोग माओवादी व जेजेएमपी के सदस्य बताये जा रहे हैं. सुबह को पत्रकार घटना स्थल जाने के लिए निकले थे. लेकिन देवरागानी जंगल से पत्रकारों को आगे बढ़ने नहीं दिया गया. वरीय पुलिस अधिकारियों ने यह कह कर आगे बढ़ने नहीं दिया कि मुठभेड़ जारी है. गोली लग सकती है. अंत में एक घंटे जंगल में रुकने के बाद पत्रकार वापस लौट आये. सूचना मिली है कि माओवादियों के साथ पुलिस के साथ जेजेएमपी के लोगों का भी मुठभेड़ हो रहा है. तेंदार जंगल में माओवादी व जेजेएमपी के लोग हैं. इसलिए पत्रकारों को आगे बढ़ने नहीं दिया गया.

जवान सिकंदर समेत तीन जवान घायल

शुक्रवार को दोपहर में शुरू हुए मुठभेड़ में कोबरा 218 बटालियन के जवान सिकंदर कुमार को गोली लगी है. उसके पैर व हाथ में गोली लगने की सूचना है. लेकिन पुलिस के वरीय अधिकारियों का कहना है कि उसे गोली छूते हुए निकल गयी. उसकी स्थिति ठीक है और मुठभेड़ स्थल पर है. वहीं शनिवार को बाइक में सवार होकर मुठभेड़ स्थल जा रहे बाइक सवार कोबरा के दो जवान चीरोडीह के समीप गिरने से घायल हो गये. हल्की चोट लगने के कारण उन्हें पुलिस जीप में बैठाकर तेंदार ले जाया गया.

पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

तेंदार, देवरागानी, कुरुमगढ़, चीरोडीह, लुपुंगपाट, दीरगांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. सीआरपीएफ कोबरा 218 बटालियन ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है. हर 100 कदम की दूरी पर जवान हथियार लेकर मोरचा संभाले हुए हैं. शनिवार को दस गाड़ी अतिरिक्त फोर्स इस इलाके में घुसा है. नक्सली बिशुनपुर व चैनपुर की सीमा पर हैं. इस कारण पुलिस नक्सलियों को कुरुमगढ़ व तेंदार की ओर से घेरने में लगे हुए हैं.

मुठभेड़ स्थल वाली गांव खाली

जिस जंगल में मुठभेड़ चल रहा है. वहां से समीप के गांव को खाली कराने की सूचना है. पुलिस द्वारा ग्रामीणों से घर से नहीं निकलने की हिदायत दी गयी है. इससे गांव के लोग डरे हुए हैं. वहीं मुठभेड़ स्थल से छह किमी दूर देवरागानी में अन्य दिनों की तरह है लोग काम काज करते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें