गुमला. भरनो की ममता कुमारी छह महीना बाद दिलली से वापस अपने घर आयी. पुलिस ने उसे अपने संरक्षण में लेकर मंगलवार को गुमला कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करायी. वहीं सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया.
लड़की ने अपने बयान में कहा है कि उसे उसकी सहेली अनीता अपने साथ ले गयी. इसके बाद ममता व अनीता दोनों किरण के साथ दिल्ली चले गये. ममता ने बताया कि उसे दिल्ली में एक घर में काम करने के लिए रखा गया. जहां उसके साथ घर का सारा काम झाड़ू-पोछा से लेकर कपड़ा धोने का काम कराया जाता था. ममता ने कहा कि अब वह दिल्ली नहीं जायेगी. अपने गांव-घर में ही रह कर पढ़ेगी.
उसने सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष तागरेन पन्ना के समक्ष कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में पढ़ने की इच्छा प्रकट की है. इस संबंध में तागरेन पन्ना ने बताया कि अनीता पहले ही दिल्ली से वापस आ गयी, लेकिन ममता वहीं फंसी हुई थी. जब ममता की खोज खबर होने लगी तो दिल्ली में होने की सूचना मिली. इसके बाद माता-पिता दिल्ली जाकर ममता को वापस ले आये. स्कूल में दाखिला कराने के लिए प्रयास करेंगे.