Advertisement
बच्चों में संस्कार भरें : बिशप पॉल
पालकोट : पालकोट प्रखंड के लौवाकेरा चर्च में रविवार को महिला कैथोलिक सभा का वार्षिक सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल लकड़ा थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मिस्सा पूजा के साथ हुआ. बिशप पॉल ने कहा कि परिवार के निर्माण में मां का अहम भूमिका होती है. अपने बच्चोंे को सही रास्ते पर […]
पालकोट : पालकोट प्रखंड के लौवाकेरा चर्च में रविवार को महिला कैथोलिक सभा का वार्षिक सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल लकड़ा थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मिस्सा पूजा के साथ हुआ. बिशप पॉल ने कहा कि परिवार के निर्माण में मां का अहम भूमिका होती है. अपने बच्चोंे को सही रास्ते पर ले जाने के लिए मां काम करती है.
आदर्श परिवार का निर्माण मां के हाथों में होता है. आपके बच्चे आधुनिकता के दौर में रास्ते से भटक रहे हैं. कुछ बच्चे मां-बाप का आदर नहीं कर रहे हैं. इन बच्चों को सही राह देने की जरूरत है. जिले के मां-बाप से मैं कहना चाहता हूं कि गुमला धर्माध्यक्ष के नाते सभी मेरे माता-पिता हैं.
आप सभी माता-पिता कलीसिया को मजबूत करें. करौंदाबेड़ा भिखारिएट के फादर डीन मोजेश खलखो ने कहा कि महिला संघ कलीसिया को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि आनेवाले समय में इस क्षेत्र में समाज ओर मजबूत होगा. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. वहीं महिला संघ द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन व आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. मौके पर फादर निरंजन एक्का, फादर लौरेंस टोप्पो, फादर जोन टोप्पो, सिस्टर अंजेला, सिस्टर करुणा, सिस्टर शांति, महिला अध्यक्ष मेरी उर्सला सहित करौंदाबेड़ा, देवगांव, सुंदरपुर व लौवाकेरा पल्ली की महिलाएं मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement