Advertisement
पल्स पोलियो अभियान 22 फरवरी से
गत वर्ष पल्स पोलियो अभियान में 98 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हुआ था बैठक में सीएस ने चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गुमला : पल्स पोलियो अभियान जिला टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को सीएस कार्यालय सभागार में सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीडीसी अंजनी कुमार उपस्थित थे. बैठक में […]
गत वर्ष पल्स पोलियो अभियान में 98 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हुआ था
बैठक में सीएस ने चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया
गुमला : पल्स पोलियो अभियान जिला टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को सीएस कार्यालय सभागार में सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीडीसी अंजनी कुमार उपस्थित थे. बैठक में 22 से 24 फरवरी तक चलनेवाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने पर चर्चा किया गया.
सीएस ने बताया कि गत पल्स पोलियो अभियान में जिला में कुल 98 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया था. जिसमें केवल बूथ स्तर पर 87 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया था. अभियान के दौरान कुछ कमियों के कारण कम प्रतिशत हासिल हुआ. उन कमियों को इस बार अभियान में दूर करते हुए पूरे शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है. इस माह पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 22 फरवरी से होगा.
22 फरवरी को बूथ स्तर पर तथा 23 व 24 फरवरी को डोर टू डोर विजिट कर बच्चों को पोलियो की दवा देनी है. इसके लिए सीएस ने बैठक में उपस्थित जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी अंजनी कुमार ने सुझाव देते हुए कहा कि बूथ स्तर पर ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक देना सुनिश्चित करें. पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए एनएसी एरिया के वार्ड मेंबर, वार्ड पार्षद और सदर अस्पताल के नर्सिग स्टाफ का भी सहयोग लें.साथ ही अभियान की सफलता के लिए अभी से ही प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दें.
ताकि आम जनता को इसकी जानकारी पहले से हो सके और अभियान के पहले दिन ही वे अपने-अपने बच्चों को लेकर बूथ पहुंचे.वहीं बैठक में चिकित्सा पदाधिकारियों को बताया गया कि बच्चों को पोलियो की दवा देने के बाद उसके उंगली में मार्का लगाना न भूलें. साथ ही डोर टू डोर विजिट करने के दौरान जिस घर के बच्चे को दवा दी गयी है.
उस घर के बाहर की दीवार में पी मार्का लगा दें और जहां नहीं पिलायी गयी है, वहां एक्स मार्का लगा दें. बैठक में एसीएमओ डॉ जेपी सांगा, डीपीएम विजय कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनामी होरो, डॉ माशा लकड़ा, डॉ योगेश शरण सहित सभी डीपीएम व चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement