गुमला : पुलिस ने कामडारा की बेटी मोनी कुमारी (बदला नाम) को दिल्ली से मुक्त करा लिया है. सोमवार को मोनी को दिल्ली से गुमला लाया गया. सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया गया. जहां मोनी से बयान लिया गया. मोनी ने बताया कि घर जाऊंगी कहने पर मालकिन उसकी खूब पिटाई करती थी.
अब वह सकुशल वापस आ गयी है. कभी दिल्ली नहीं जायेगी और न किसी के बहकावे में आयेगी. इधर गुमला पुलिस ने मोनी को दिल्ली बेचने के माले में दो मानव तस्कर पुन्नू लोहरा व कृष्णा कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जानकारी के अनुसार मोनी को दिल्ली में बेचने की प्राथमिकी उसके पिता ने थाने में करायी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. एसपी भीमसेन टुटी के निर्देश पर बसिया थाना के एएसआइ विपिन कुमार दुबे, महिला सिपाही रेणु बेंजामिन, जरमीना खलखो व कांस्टेबल सोहन लाल यादव दिल्ली गये. ये लोग 26 जनवरी को दिल्ली गये थे. इसके बाद वहां के कुछ संस्था व पुलिस से मिल कर मोनी को मुक्त करा कर वापस गुमला लाया.
आठ महीने बाद मोनी लौटी
मोनी ने बताया कि उसे 23 जून 2014 को पुन्नू लोहरा ने दिल्ली में ले जाकर बेच दिया था. उसके साथ कांति को भी बेचा गया था. परंतु कांति भाग कर पहले ही गुमला आ गयी है. मोनी ने कहा कि काम के लिए उसे दो स्थानों पर बेचा गया. दोनों जगह उसके साथ मारपीट हुई है. जितना दिन काम की, उसका मजदूरी भी नहीं मिला.