Advertisement
जैप के जवान ने खुद को गोली मारी
जारी : अलबर्ट एक्का जारी थाना में पदस्थापित जैप एफ कंपनी के जवान आशीष तमांग (28) ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. अपने सहयोगी जवान का इंसास राइफल से उसने पेट में गोली मारी. जारी से गुमला अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना बुधवार की […]
जारी : अलबर्ट एक्का जारी थाना में पदस्थापित जैप एफ कंपनी के जवान आशीष तमांग (28) ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. अपने सहयोगी जवान का इंसास राइफल से उसने पेट में गोली मारी.
जारी से गुमला अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना बुधवार की रात नौ बजे की है. मृतक ने क्यों आत्महत्या की, इसका पता नहीं चला है. रात दो बजे शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद रांची उनके परिजनों के पास भेज दिया गया. जवान की मौत की सूचना पर गुरुवार को जैप के डीएसपी जारी थाना पहुंचे. वे आशीष की मौत को लेकर जारी थाना के प्रभारी व अन्य जवानों से पूछताछ किये. थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि आशीष बीते कई दिनों से परेशान था. किसी से ज्यादा बात भी नहीं करता था.
रात को वह अपने कमरे में अकेले था. उसी समय गोली मार ली. गुमला अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हुई है. जानकारी के अनुसार जवान आशीष कोटाम पुलिस पिकेट में पदस्थापित था. परंतु कुछ कारणों से उसे सस्पेंड कर दिया गया था. पर कुछ दिन पहले ही सस्पेंड से वह मुक्त होकर जारी थाना में पदस्थापित हुआ था. वह सभी लोगों से मिलनसार था.
अपने काम के प्रति वह सजग था. आशीष की मौत से उसके साथी जवान शोक में हैं. एसपी भीमसेन टुटी ने बताया कि कुछ दिनों से जवान मानसिक रूप से परेशान था. संभवत: परेशानी के कारण ही उसने यह कदम उठाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement