Advertisement
विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में घमासान जारी
गुमला : गुमला जिले में लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद जिला कांग्रेस कमेटी का घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी भी हार पर बहस चल रही है. गत दिनों लोहरदगा जिले में कांग्रेस की बैठक में एसटी आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ रामेश्वर उरांव, […]
गुमला : गुमला जिले में लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद जिला कांग्रेस कमेटी का घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी भी हार पर बहस चल रही है.
गत दिनों लोहरदगा जिले में कांग्रेस की बैठक में एसटी आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज साहू, युवा कमेटी के लोकसभा अध्यक्ष निशित जायसवाल व अध्यक्ष दीपक महतो को पार्टी से निष्कासित करने का अनुशंसा पत्र भेजा गया है. इस बैठक के बाद गुमला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजनील तिग्गा ने कहा है कि अभी विधानसभा चुनाव में दुर्गति होने के बाद हराने वालों के बारे में लोग बोल रहे हैं.
इसमें कितनी सच्चाई है. यह सभी जानते हैं कि कांग्रेस की लुटिया किसने डुबायी है. लोकसभा चुनाव में जब डॉ रामेश्वर उरांव उम्मीदवार थे तो उनकी स्थिति काफी मजबूत थी. वे जीत की दहलीज पर थे. परंतु कांग्रेस के ही कुछ लोगों ने मिल कर उन्हें हरा दिया. लोकसभा चुनाव में मिली हार का हिसाब कौन देगा. इसमें किसे पार्टी से निकाला जाये. जिस प्रकार कुछ लोग गुटबाजी किये थे.
पक्की जीत वाली सीट को भी हारना पड़ा. श्री तिग्गा ने कहा कि आज लोस हराने वाले लोग विस का हिसाब मांग रहे हैं. जहां तक निशित व दीपक को हटाने की बात है तो यह फैसला हाई कमान करेगा. न कि चुनाव हराने वाले लोग. श्री तिग्गा ने कहा कि गुमला जिले में कांग्रेस की क्या स्थिति है. किस प्रकार यहां जबरन बाहरी उम्मीदवार को टिकट देकर संगठन को खराब किया गया है. इस संबंध में राहुल गांधी से मिल कर सारी बातों को रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement