17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 माह से नहीं मिला है वेतन

जगरनाथ गुमला : गुमला जिले में संचालित मॉडल स्कूल के शिक्षक भूखे पेट रह कर बच्चों को पढ़ाने को विवश हैं. क्योंकि दस महीने से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. कई बार वेतन भुगतान की मांग की गयी, परंतु विभाग शिक्षकों की दुर्दशा से बेखबर बना हुआ है. वेतन नहीं मिलने से उधार लेकर […]

जगरनाथ
गुमला : गुमला जिले में संचालित मॉडल स्कूल के शिक्षक भूखे पेट रह कर बच्चों को पढ़ाने को विवश हैं. क्योंकि दस महीने से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. कई बार वेतन भुगतान की मांग की गयी, परंतु विभाग शिक्षकों की दुर्दशा से बेखबर बना हुआ है.
वेतन नहीं मिलने से उधार लेकर घर का चूल्हा जल रहा है. इन शिक्षकों को अपने बच्चों की भी चिंता है. क्योंकि वेतन नहीं मिलने से बच्चों की स्कूल फीस के अलावा अन्य जरूरतों को पूरा करने में परेशानी हो रही है. वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों के सब्र का बांध टूटने लगा है. कभी भी शिक्षक पढ़ाई ठप कर सकते हैं.
अगर ऐसा होता है कि जिले के सभी मॉडल स्कूल बंद हो जायेंगे और वहां पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य पर सवालिया निशान लग जायेगा. बता दें कि शिक्षकों को अंतिम बार वर्ष 2014 के मार्च महीने तक का वेतन मिला है. इसके बाद से वेतन भुगतान बंद है.
वेतन नहीं रहने के कारण कई पर्व शिक्षकों के लिए फीका रहा. हालांकि शिक्षा विभाग का कहना है कि आवंटन के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है. परंतु अभी तक आवंटन नहीं होने के कारण शिक्षकों को वेतन नहीं दे पा रहे हैं.
प्रखंड जहां मॉडल स्कूल चलते हैं: जिले के आठ प्रखंडों में मॉडल स्कूल चल रहा है. इनमें गुमला, बिशुनपुर, घाघरा, भरनो, रायडीह, पालकोट, बसिया व कामडारा प्रखंड है. मॉडल स्कूल में वर्ग छह, सात व आठ की पढ़ाई होती है. सभी स्कूलों में 70 से 90 विद्यार्थी हैं.
भाड़े के भवन में चल रहे हैं स्कूल: मॉडल स्कूल वर्ष 2012 में शुरू हुआ था. तब से सुचारू ढंग से स्कूल चल रहा है. परंतु सरकार की उपेक्षा के कारण अभी भी सारे स्कूल भाड़े के भवन में चल रहा है. इस कारण स्कूलों में भारी समस्या है. भवन के अलावा पानी, बिजली व अन्य संसाधनों की कमी है.
जमीन मिली, पर काम शुरू नहीं: शिक्षा विभाग के अनुसार सभी आठ प्रखंड में संचालित स्कूलों के लिए जमीन मिल गयी है. परंतु कुछ तकनीकी कारणों से अभी तक स्कूल भवन बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है. हालांकि विभागीय स्तर से इस पर प्रयास किया जा रहा है.
अब तक दूर नहीं हुई समस्या: गत दिनों शिक्षा विभाग की सचिव आराधना पटनायक गुमला पहुंची थी. उन्होंने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्हें मॉडल स्कूल की समस्या से अवगत कराया गया था. उन्होंने कहा था कि सरकार स्तर से जल्द समस्या दूर कर ली जायेगी. परंतु अभी तक समस्या दूर नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें