Advertisement
ग्रामीणों ने डीलर को घेरा
चैनपुर/गुमला : चैनपुर अनुमंडल स्थित कुरूमगढ पंचायत के ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली की दुकान से राशन सामग्री (चावल) की मांग को लेकर सोमवार को कचहरी परिसर गुमला में हंगामा किया. लगभग 100 ग्रामीण डीलर महेंद्र यादव के खिलाफ शिकायत लेकर गुमला डीसी से मिलने गुमला पहुंचे थे. गुमला पहुंचने पर सभी ग्रामीण कचहरी परिसर में […]
चैनपुर/गुमला : चैनपुर अनुमंडल स्थित कुरूमगढ पंचायत के ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली की दुकान से राशन सामग्री (चावल) की मांग को लेकर सोमवार को कचहरी परिसर गुमला में हंगामा किया.
लगभग 100 ग्रामीण डीलर महेंद्र यादव के खिलाफ शिकायत लेकर गुमला डीसी से मिलने गुमला पहुंचे थे. गुमला पहुंचने पर सभी ग्रामीण कचहरी परिसर में जमा हुए. लेकिन ग्रामीण शिकायत के लिए डीसी के पास पहुंचते, इससे पूर्व राशन डीलर महेंद्र उरांव भी कचहरी परिसर पहुंच गया. जहां लगभग दो घंटे तक ग्रामीणों ने डीलर को घेरे रखा. ख्रिस्टोफर एक्का, सावना महली, राजेंद्र उरांव, सुभाष उरांव, सुबो देवी, बलराम केरकेट्टा, बरसी बडाइक आदि ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर महेंद्र यादव मनमानी करता है. गत तीन माह से चावल नहीं दिया है. साथ ही 35 किग्रा की जगह मात्र 32 किग्रा चावल देता है और 50 रुपये लेता है.
इस संबंध में राशन डीलर महेंद्र यादव ने बताया कि घर में परिवार के एक सदस्य का निधन हो गया था. इसके कुछ दिनों बाद ही बेटी का भी तबीयत खराब हो गया. जिस कारण चावल नहीं बांट सका. महेंद्र ने ग्रामीणों को 14 जनवरी (बुधवार) को राशन सामग्री देने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण लौट गये. वहीं कम चावल देने और पैसा अधिक लेने के संबंध में महेंद्र ने बताया कि चावल उठाव व लोडिंग व अनलोडिंग का खर्च मेनटेन करने के लिए पैसा अधिक लेते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement