28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य कार्यक्रमों में गुमला की स्थिति खराब: सीएम

सीएस कार्यालय में स्वास्थ्यकर्मियों की समीक्षा बैठक प्रतिनिधि, गुमलासीएस कार्यालय में प्रखंडों के स्वास्थ्यकर्मियों की समीक्षात्मक बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा ने की. मौके पर वित्तीय वर्ष 2014-15 के राज्य आरओपी (रिकार्ड ऑफ प्रोसेडिंग) में किये गये नये प्रावधानों के संबंध में चर्चा की गयी. विभिन्न मद में की गयी वृद्धि के संबंध […]

सीएस कार्यालय में स्वास्थ्यकर्मियों की समीक्षा बैठक प्रतिनिधि, गुमलासीएस कार्यालय में प्रखंडों के स्वास्थ्यकर्मियों की समीक्षात्मक बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा ने की. मौके पर वित्तीय वर्ष 2014-15 के राज्य आरओपी (रिकार्ड ऑफ प्रोसेडिंग) में किये गये नये प्रावधानों के संबंध में चर्चा की गयी. विभिन्न मद में की गयी वृद्धि के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, बीपीएम, प्रखंड लेखा प्रबंधक को अवगत कराया गया. बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2013-14, 2014-15 की उपलब्धियों की तुलनात्मक विवरणी की जानकारी दी गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों में गुमला जिला की स्थिति सबसे खराब होने पर असंतोष प्रकट करते हुए खेद प्रकट किया गया. बैठक में तुलनात्मक विवरणी में संस्थागत प्रसव में सदर प्रखंड का प्रतिशत चार होने पर सदर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही प्रखंड की एएनएम को संस्थागत प्रसव बढ़ाने का निर्देश दिया गया. सीएस ने सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने स्तर से स्वास्थ्य उपकेंद्र वार कार्यक्रम की समीक्षा करें. साथ ही कार्य नहीं करने वाले उपकेंद्रो की पहचान करते हुए कार्रवाई के लिए जिला को प्रतिवेदन समर्पित करंे. बैठक में 12 जनवरी 15 से परिवार कल्याण पखवारा शुरू होने की जानकारी दी. मौके पर डॉ आरबी चौधरी, डॉ योगेश शरण, डॉ आशीष लकड़ा, डॉ आशुतोष तिग्गा, डॉ सलोमी टोप्पो, अशोक कुमार लाल, कैलाश लाल, राहुल कुमार, राजीव कुमार, विजय कुमार, प्रमोद साहू, राजीव कुमार सहित सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें