23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने छह घरों को ध्वस्त किया

डुमरी. डुमरी प्रखंड क्षेत्र के दोनापाठ व रतासिल्ली गांव में गत रात्रि जंगली हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. हाथियों ने जहां छह लोगों के घर ध्वस्त कर दिये, वहीं कई किसानों के लगभग 70 मन अनाज चट कर गये. जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों का झुंड जारी प्रखंड की ओर से डुमरी प्रखंड के […]

डुमरी. डुमरी प्रखंड क्षेत्र के दोनापाठ व रतासिल्ली गांव में गत रात्रि जंगली हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. हाथियों ने जहां छह लोगों के घर ध्वस्त कर दिये, वहीं कई किसानों के लगभग 70 मन अनाज चट कर गये. जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों का झुंड जारी प्रखंड की ओर से डुमरी प्रखंड के दोनापाठ गांव में प्रवेश किया. जहां हाथियों ने संजय केरकेट्टा, बारेन एक्का, विजय केरकेट्टा, जयवंत केरकेट्टा व मिलाप केरकेट्टा के घर को ध्वस्त कर दिया. साथ ही इन लोगों के लगभग 60 मन अनाज खा गये. ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने के बाद हाथियों का झुंड रतासिल्ली गांव में घुस गया. जहां हाथियों ने सस्ती देवी के घर को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे लगभग 10 मन अनाज खा गये. अचानक से गांव में हाथियों के घुसने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. हाथियों को खदेड़ने के बाद ग्रामीण रात भर जाग कर गांव की पहरेदारी करते रहे. ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें