चैनपुर. चैनपुर थाना क्षेत्र के चंचाली ग्राम निवासी जीतन साय (40) को अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार की शाम टांगी व चाकू से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके माथे व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है.
उसे गंभीरावस्था में गुमला सदर अस्पताल में भरती किया गया है. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद स्थिति ठीक बतायी जा रही है. जीतन ने बताया कि वह खेत से घर लौटा तो उसकी पत्नी मुनी देवी ने किराना सामान लाने के लिए कही. इस पर वह साइकिल लेकर कटकाही स्थित किराना दुकान से सामान लाने चला गया. लौटने के क्रम में चंचाली ग्राम के समीप दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद पीछे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.