30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के 40 महिला खिलाड़ी रवाना

जमशेदपुर में मेजर ध्यानचंद बालिका ओपन हॉकी प्रतियोगिता में होंगी शामिल2 गुम 8 में रवाना होने से पूर्व खिलाड़ी.प्रतिनिधि, गुमलाजमशेदपुर में टीएसआर चीफ टाटा स्टील के तत्वावधान में टाटा स्टील स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचंद बालिका ओपन हॉकी प्रतियोगिता में गुमला जिला के दो टीम के 40 बालिका खिलाड़ी शामिल होने के लिए शुक्रवार […]

जमशेदपुर में मेजर ध्यानचंद बालिका ओपन हॉकी प्रतियोगिता में होंगी शामिल2 गुम 8 में रवाना होने से पूर्व खिलाड़ी.प्रतिनिधि, गुमलाजमशेदपुर में टीएसआर चीफ टाटा स्टील के तत्वावधान में टाटा स्टील स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचंद बालिका ओपन हॉकी प्रतियोगिता में गुमला जिला के दो टीम के 40 बालिका खिलाड़ी शामिल होने के लिए शुक्रवार को जमशेदपुर रवाना हुई. खिलाडि़यों के साथ स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव सह प्रशिक्षक सैय्यद जुन्नू रैन, जेफ्रियन तिर्की, प्रिसिला डुंगडुंग, फ्लादियुस टोप्पो व हाबिल बारला भी गये हैं. टीम में संत मारिया उवि करौंदा बेड़ा, उर्सुलाइन कॉन्वेंट हाइस्कूल टोंगो, प्रस्तावित उवि पतिया, सरस्वती शिशु मंदिर गुमला, स्पोर्ट्स एकेडमी गुमला की बालिका खिलाड़ी शामिल हैं. पीएइ स्टेडियम गुमला से कुश्ती संघ के हफीजउर रहमान, नेलशन भगत, विकास कुमार साहू, कृष्णा कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, प्रीति कुमारी, आकांक्षा कुमारी, सोनाली मेहता, अंकिता कुमारी आदि लोगों ने जीत की शुभकामनाओं के सभी खिलाडि़यों को रवाना किया. एकेडमी के सचिव सह प्रशिक्षक सैय्यद जुन्नू रैन ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त कर चुके हैं. जमशेदपुर में आयोजित प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाडि़यों को 15 दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया है. यह खिलाड़ी प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. हफीजउर रहमान ने कहा कि यहां के खिलाडि़यों ने हमेशा मेडल प्राप्त कर गुमला जिला का नाम रोशन किया है. जमशेदपुर के हॉकी प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन कर गुमला जिला का नाम रोशन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें