20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल में नववर्ष का सेलिब्रेशन

गुमला : हसीन वादियों के बीच बसे गुमला जिले में नववर्ष का स्वागत धूम-धड़ाके व आतिशबाजी के साथ हुई. गुमलावासियों ने नववर्ष के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ा. नदी के किनारे, पहाड़ की कंदराओं व जंगलों के बीच पहुंच कर लोगों ने नववर्ष को सेलिब्रेट किया. लोगों ने अपने मनपसंद के स्वादिष्ट पकवान बनाये […]

गुमला : हसीन वादियों के बीच बसे गुमला जिले में नववर्ष का स्वागत धूम-धड़ाके व आतिशबाजी के साथ हुई. गुमलावासियों ने नववर्ष के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ा. नदी के किनारे, पहाड़ की कंदराओं व जंगलों के बीच पहुंच कर लोगों ने नववर्ष को सेलिब्रेट किया. लोगों ने अपने मनपसंद के स्वादिष्ट पकवान बनाये और मिल बैठ कर खाये.
ठंड भी थी. परंतु नववर्ष की खुशी में ठंड फीका पड़ गया. ए फोर आओ, बी फोर भागो..शीला की जवानी..सहित नागपुरी, भोजपुरी व फिल्मी गीतों के धुन पर लड़के व लड़कियां खूब नाची. ग्रामीण इलाकों में लोगों ने मांदर की थाप पर झूमर खेले. नववर्ष का पूरा माहौल खुशनुमा था. जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल नागफेनी, पालकोट पंपापुर, बसिया के बाघमुंडा, डुमरी के टांगीनाथ धाम, घाघरा के देवाकीधाम, सिसई के डोइसागढ़, रायडीह के हीरादह, गुमला के आंजन, सारू पहाड़, बरिसा टोंगरी सहित मरदा नदी, शंख नदी, दक्षिणी कोयल नदी, लावा लदी, बासा नदी, खटवा नदी व डैम के किनारे लोगों ने पिकनिक मनाये. पिकनिक स्पॉट लोगों से गुलजार था. इससे पहले रात 12 बजते ही नववर्ष की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. लोगों ने सुविधा के अनुसार नववर्ष की बधाई दी. रात 12 बजे के बाद से सभी के मोबाइल व्यस्त हो गये थे. कोई मैसेज के जरिए तो कोई फोन करके हैपी न्यू ईयर बोल रहे थे.
12 बजते ही आतिशबाजी शुरू हो गयी : बुधवार की रात घड़ी की सूई जैसे ही 12 बजे कुछ पलों के लिए अटकी कि आतिशबाजी शुरू हो गयी. आकाश में रंग बिरेंगे फुलझड़ियां लोगों को खूब लुभा रही थी. कई लोगों ने केक काट कर नववर्ष का स्वागत किया. इसके बाद गुरुवार की सुबह में नित्यक्रम के बाद सर्वप्रथम लोगों ने पूजा पाठ किये. सुबह से ही मंदिर व गिरजाघरों में घंटी बजने लगी. मसजिद में अजान हुए. गुरुद्वारे में सिक्खों ने वाहेगुरु के समक्ष बैठ प्रार्थना किये. गुमला के लोगों ने अपने अपने धर्म के मुताबिक ईश्वर से नववर्ष सुखमय होने की कामना की. दिन के 10 बजे के बाद से गुमला के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी, जो देर शाम तक देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें