घाघरा प्रखंड के छठ मुहल्ला की घटना हैछह माह पहले दिवाकर की शादी हुई थी1 गुम 7 में, बिलखते परिजन.प्रतिनिधि, घाघराघाघरा थाना क्षेत्र के छठ मुहल्ला निवासी विश्वनाथ जायसवाल का बेटा दिवाकर जायसवाल (26) ने बुधवार की रात को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. दिवाकर पेशे से व्यवसायी था. घाघरा चौक में शृंगार दुकान था. उसने क्यों फांसी लगा कर आत्म हत्या की. इसका पता नहीं चला है. परिजनों के अनुसार पहले भी चार बार उसने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका था. अभी छह माह पहले जून महीने में उसकी शादी हुई थी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. दिवाकर की मौत की सूचना पर गुरुवार की सुबह भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जितनी मुंह उतनी बातें हो रही थी. सभी लोग दिवाकर को भला व्यक्ति बताते हुए उनकी मौत पर गहरी शोक प्रकट कर रहे थे. परिजनों के अनुसार बुधवार की रात को दिवाकर अंतिम बार रात दस बजे अपने कमरे से किसी को फोन करके बात की थी. इसके बाद वह सोने के लिए दरवाजा बंद कर लिया. सुबह उसकी मां उठ कर दरवाजा खोली तो दिवाकर को रस्सी में लटके पाया है. दिवाकर की मौत पूरे घाघरा में आग की तरह फैल गयी और लोगों की भीड़ उसके घरों तक पहुंच गयी. दिवाकर की मौत से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता कर रही है. हालांकि कहा जा रहा है कि शादी के बाद से वह कुछ ज्यादा ही परेशान रहने लगा था.
:4:::: युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
घाघरा प्रखंड के छठ मुहल्ला की घटना हैछह माह पहले दिवाकर की शादी हुई थी1 गुम 7 में, बिलखते परिजन.प्रतिनिधि, घाघराघाघरा थाना क्षेत्र के छठ मुहल्ला निवासी विश्वनाथ जायसवाल का बेटा दिवाकर जायसवाल (26) ने बुधवार की रात को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. दिवाकर पेशे से व्यवसायी था. घाघरा चौक में शृंगार दुकान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement