कामडारा. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को अनुसेवक रघुनी पासवान के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह में प्रमुख सनातन तोपनो ने अनुसेवक को शॉल ओढ़ा कर भावभीनी विदाई दी.
प्रमुख ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहता है. यह एक प्रक्रिया है. ग्रामीण अच्छे कर्मियों के कार्यों को कभी भूलते नहीं है. उनकी कार्यप्रणाली ही उनके व्यक्तित्व व जीवन को याद कराते हैं. मौके पर जेएसएस रंजन गुप्ता, बजरंग केसरी, भावेशचंद्र दूबे, गोंदरा साहू, शांति कुमारी, राजू कुमार सिंह सहित कई प्रखंड कर्मी व अंचल कर्मी शामिल थे.